हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कोरोना कोर कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले भर में शहर के बाहर सुबह- शाम नाके लगाएं। इसमें शहर से बाहर जा रहे या बाहर से शहर में आ रही सभी प्राइवेट गाड़ियों का निरीक्षण किया जाए। दरअसल बैठक में ये बात सामने आई कि सुबह शाम कुछ लोग गाडियां लेकर बाहर निकल जाते हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि इसे हर हाल में रोका जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने की स्थिति में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले भर में क्वारेंटाइन सेंटर्स, आइसोलेशन वार्ड इत्यादि की व्यवस्थाओं का रिव्यू किया। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से जो भी व्यक्ति जिले में आए हैं और जो कोरोना संदिग्ध लगे उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि कार्यों को लेकर जो पास जारी किए जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजें।
बैठक में जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम नोहर नारायण सिंह चारण, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम कपिल यादव, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, डीएसओ सुनील कुमार घोड़ेला, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा,डीटीओ जगदीश अमरावत, एडीसी अशोक मित्तल, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता सामान्य शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव मौजूद थे।
——-
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।