आशाओं को मिलेगी तीन हजार रूपए प्रोत्साहन राशि

0
178

हनुमानगढ़। कोविड-19 के अंतर्गत क्षेत्र में सर्वे कार्य करने वाली राज्य की समस्त आशाओं को तीन माह तक एक हजार रूपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके निर्देश चिकित्सा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक नरेश कुमार ठहराल ने गत 31 मार्च को दिए।
सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत जिले की समस्त आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे व जागरूकता का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि मासिक गतिविधियों के अतिरिक्त दी जाएगी। आशाओं को यह राशि मार्च, अप्रेल व मई माह के लिए एक-एक हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।