महाराष्ट्र: भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना (COVID-19) संक्रमितों की सख्यां के कारण कोरोना टेस्ट किट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई कंपनियां इस और काम भी कर रही हैं लेकिन अब Practo नामक कंपनी ने घर बैठे कोरोना टेस्ट के लिए अपनी ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है।
कंपनी ने इसके लिए डायग्नोस्टिक लैब चेन Thyrocare कंपनी के साथ साझेदारी भी की है। इसके साथ मिलकर ही कंपनी COVID-19 के डिटेक्शन टेस्ट करेगी। फिलहाल इस सर्विस को मुंबई में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन जल्द ही इसे देशभर में उपलब्ध कराया जएगा।
Practo के चीफ हेल्थ स्ट्रेटजरी ऑफिसर डॉ, एलेक्सेंडर कुरूविला ने कहा, “वायरस के स्केल पर नजर रखना और COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए व्यापक टेस्टिंग महत्वपूर्ण है। सरकार इस वायरस को टेस्ट करने वाले लैब्स और सेंटर्स की लिस्ट में पर लगातार काम कर रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि COVID-19 के लक्षणों का अनुभव करने वाला व्यक्ति इसका टेस्ट करा सकता है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए ही Thyrocare के साथ पार्टनरशिप की है।”
Practo ने अपने ब्लॉग में कहा कि इस टेस्ट के लिए डॉक्टर द्वारा दिया गया एक वैध प्रिसक्रिप्शन, फिजिशियन द्वारा साइन किया गया टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म और एक फोटो आईडी प्रूफ देना होगा। यह सभी टेस्टिंग के समय देनी होती है। इस टेस्ट की कीमत 4,500 रुपये है। टेस्ट ऑनलाइन बुक करने के लिए मुंबई के लोग Practo या Thyrocare की वेबसाइट पर जा सकते हैं। (इस लिंक पर क्लिक करके आप Practo की वेबसाइट पर Covid-19 टेस्ट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं)
कितने घंटों में मिलेगी रिपोर्ट
कंपनी का कहना है कि इसे भारत सरकार ने अप्रूव दिया है। इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने भी इसे अप्रूवल दिया है। कंपनी ने कहा है कि सैंपल कलेक्शन के लिए भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR द्वारा जारी की गई घर सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। टेस्टिंग लिए स्वैब वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम के जरिए कलेक्ट किए जाएंगे। इसे कोल्ड चेन में थायरोकेयर लैबोरेटरी भेजा जाएगा जिसे Covid-19 टेस्टिंग के लिए चुना गया है। कंपनी ने कहा है कि Covid-19 का टेस्ट रिजल्ट वेबसाइट पर सैंपल कलेक्शन के 24-48 घंटे के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।