Google ने लॉन्च की Coronavirus Educational वेबसाइट, अब फेक न्यूज से रहो दूर

0
790

कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसके प्रसार को रोकने और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए अमेरिका के पॉपुलर सर्च इंजन गूगल (Google) ने शनिवार को एक एजुकेशनल कोरोनावायरस वेबसाइट लॉन्च की।

इसमें महामारी के बारे में सुरक्षा और आधिकारिक जानकारियां दी गईं हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक हफ्ते पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया था कि गूगल कोरोनोवायरस के लिए एक स्क्रीनिंग वेबसाइट बनाएगी, जो लोगों को टेस्टिंग साइट के लिए निर्देशित करेगी।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वेबसाइट ‘गूगल डॉट कॉम/कोविड-19’ (google.com /covid-19) शिक्षा, रोकथाम और स्थानीय संसाधनों पर केंद्रित है। लोग यहां से कोविड-19 से संबंधित राज्य-आधारित सूचना, सुरक्षा और रोकथाम के उपाय, खोज और रुझान के संसाधन पा सकते हैं।

कंपनी ने कहा, “अमेरिका में साइट को आज लॉन्च कर दिया गया। आने वाले दिनों में साइट कुछ और अधिक भाषाओं और देशों में उपलब्ध होगी। अधिक संसाधन उपलब्ध होने पर हम वेबसाइट को अपडेट करेंगे।” गौरतलब है कि यूरोप में कोविड-19 संक्रमण के चलते पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इटली, स्पेन और जर्मनी में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पूरे देश भर में मरीजों की संख्या 324 हो गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।