नई दिल्ली: भारत सरकार के कैम्पेन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, के तहत एक फोटोग्राफी काॅम्पिटीशन आयोजित किया जा रहा है। इस काॅन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए आपकाे अपने-अपने राज्य के पार्टनर स्टेट की भाषा, संस्कृति, खानपान, विरासत, परंपरा आदि पहलुओं से जुड़ी एक फोटोग्राफ सबमिट करनी होगी।
इस प्रतियोगिता के पहले तीन विजेताओं को पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही पांच एंट्रीज के लिए एक-एक हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 5 अप्रैल, 2020 तक एंट्री सबमिट करने व अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
www.mygov.in/task/ek-bharat-shreshtha-bharat-photography-competition/