हनुमानगढ़ जिला बनने के बाद पहली बार तैयार होगा जिले का गजेटियर  

0
359

हनुमानगढ़।  हनुमानगढ़ जिला बनने के बाद पहली बार जिले के गजेटियर तैयार किए जाने की कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है। हनुमानगढ़ जिले का जिला गजेटियर आयोजना जनशक्ति विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य स्तर से आयोजना जनशक्ति विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री राजेन्द्र सिंह तंवर द्वारा भाग लिया गया। कोरोना वायरस के चलते बैठक को चार हिस्सों में बांटा गया। ताकि ज्यादा लोग एक साथ ना बैठे। बैठकों में जिला गजेटियर में सम्मिलित की जाने वाली विषय सामग्री और सूचनाएं उपलब्ध कराने वाले विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जिला गजेटियर से संबंधित प्रमाणिक सूचनाएं और जानकारी देने वाले शोधकर्ताओं, लेखकों, इतिहासकारों एवं जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया।
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन द्वारा अवगत करवाया गया कि हनुमानगढ़ जिले का गजेटियर पहली बार तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा। इससे पूर्व जिला गंगानगर के जिला गजेटियर में ही हनुमानगढ़ की जानकारी सम्मिलित थी। जिला गजेटियर सरकार का एक अधिकृत व प्रमाणिक दस्तावेज है, जो सम्पूर्ण जिले का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक व आर्थिक  परिदृश्य को दर्शाता है तथा यह एक उच्च स्तर का शोधग्रंथ भी है। अतः इसमें सम्मिलित की जाने वाली सूचना और सामग्री का स्त्रोत अथवा प्रमाण दिया जाना आवश्यक है। जिला गजेटियर निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है अतः उपस्थित जिला अधिकारियों को प्रथामिकता से समय पर वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
गजेटियर लेखन के संबंध में निदेशक तंवर द्वारा गजेटियर में शामिल किए जाने वाली विषय-सामग्री और सूचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अवगत करवाया कि जिला गजेटियर में वर्ष 2018 तक की सूचनाओं का समावेश किया जाएगा। जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपेक्षित सूचनाएं 15 दिवस में जिला स्तर पर मुख्य आयोेजना अधिकारी के माध्यम से आयोजना जनशक्ति विभाग, जयपुर को उपलब्ध करवाएंगे। उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सूचनाएं स्त्रोत के साथ प्रमाणिक होनी चाहिए। साथ ही जिला गजेटियर हेतु शोधकर्ताओं, लेखकों, इतिहासकारों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दी गई प्रमाणिक सूचनाएं एवं जानकारी को भी सम्मलित किया जाएगा।बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा के अलावा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।