कोरोना से भारत की दंगल, सरकार ने लगाई इन 26 दवाइयों पर रोक

0
604

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का असर धीमी गति के साथ दिखना शुरू हो गया है। पहले केरल फिर दिल्ली, तेलंगाना, नोएडा, राजस्थान और अब यूपी के आगरा में 13 लोगों को वायरस से संक्रमित बताया जा रहा है। चीन समेत अन्य देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एहतियात बरतें हुए पैरासिटामॉल समेत दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले 26 फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर रोक लगा दी है।

डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ज्यादातर एपीआई के लिए भारत चीन पर निर्भर है। लेकिन, वहां कोरोनावायरस फैलने की वजह से फैक्ट्रियां बंद हैं। ऐसे में वहां प्रोडक्शन नहीं हो रहा और सप्लाई रुकी हुई है।

ये भी पढ़ें: जानिए कोरोना के कहर से बचने के लिए कौनसा मास्क देगा सुरक्षा? इन 8 बातों का ध्यान रखें

इन 26 एपीआई, फॉर्मूलेशन के निर्यात पर रोक

  • पैरासिटामॉल
  • टिनिडेजॉल
  • मेट्रोनाइडेजॉल
  • एसायक्लोविर
  • विटामिन बी1
  • विटामिन बी6
  • विटामिन बी12
  • प्रोजेस्टेरॉन
  • क्लोरेमफेनिकॉल
  • इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  • निओमाइसिन
  • क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  • ऑर्निडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लोरेमफेनिकॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ इरिथ्रोमाइसिन सॉल्ट
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ क्लिंडामाइसिन सॉल्ट
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ प्रोजेस्टेरॉन
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी1
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी12
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ विटामिन बी6
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ निओमाइसिन
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ ऑर्निडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ मेट्रोनाइडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ टिनिडेजॉल
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ एसायक्लोविर
  • फॉर्मूलेशन मेड ऑफ पैरासिटामॉल

आपको बता दें, भारत फार्मा इंग्रीडिएंट्स के कई प्रोडक्ट्स का 80% तक चीन से आयात करता है। लेकिन, दुनिया में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के मामले में भारत सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिकी बाजार को ड्रग्स आपूर्ति करने वाली 12% मैन्युफैक्चरिंग साइट्स भारत में हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।