मुरादाबाद रैली में बोले पीएम- पहले लोग मनी-मनी करते थे और आज मोदी-मोदी..देखें Video

0
443

पीएम मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा 2014 में समर्थन के लिए धन्यवाद। देश से गरीबी हटाने के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का विकास जरूरी है। मैं यूपी से सांसद बनने के लिए नहीं लड़ा बल्कि गरीबी हटाने के लिए यहां से चुनाव लड़ा। मुरादाबाद के पीतल उद्योग को देशभर में जाना जाता है।

मोदी ने कहा कि सत्ता में आने पर मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों आजादी के 70 साल बाद भी कई गांव अभी भी बिजली से वंचित हैं। मैंने लाल किले से एक घोषणा की कि गांवों में 1000 दिन में बिजली पहुंचेगी और हम इसे पूरा कर रहे हैं।

मुझे मेरे देश के ही कुछ लोग गुनहगार बना रहे हैं

प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि आप लोग मेरे आलाकमान हैं और कोई नहीं। गरीबों को हक दिलाना गुनाह है क्या? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला गुनहगार है क्या? मुझे मेरे देश के ही कुछ लोग गुनहगार बना रहे हैं। भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कानून की मदद लेनी पड़ेगी और भ्रष्टाचारियों को किनारे लगाना पड़ेगा। मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। ज्यादा से ज्यादा मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फकीर आदमी हैं। झोला लेकर चल पड़ेंगे।

अगर इस देश के गरीब को ताकत दी जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी। कोने-कोने से लोगों के यहां नोट निकलते थे। अब वे गरीबों के पैर पकड़ते हैं, कि मेरा कुछ रुपया अपने खाते में डाल लो। बेईमान लोग गरीबों के घर पर कतार लगाए हैं।

‘देश परिवर्तन स्वीकार करने वाला देश है’
पीएम ने कहा कि आज कल लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं, पहले मनी-मनी बोलते थे। मैं दिमाग लगा रहा हूं कि पैसा गरीब के पास रहे। मोदी ने कहा कि आप जनधन के खातों से पैसा मत निकालिए। मध्यम वर्ग के लोग कालाधन नहीं रखते। बेईमान लोग जेल जाएंगे, पैसा गरीबों के पास आएगा। पीएम ने कहा कि यह हिंदुस्तान है, जिसे आप गरीब अनपढ़ कहते हैं, वे बटन दबाकर वोट देना जानते हैं। अब हमारे नौजवान मोबाइल बैंक से खर्च चलाना सिखा रहे हैं। मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है, देश में 40 करोड़ स्मार्ट फोन हैं, इससे ईमानदारी आएगी।

पीएम मोदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को सिखाइए मोबाइल से कैसे लेन-देन करना है। देश का भविष्य बनाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश बेईमानों को स्वीकार नहीं करेगा। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले गाज़ीपुर, आगरा और कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एनआईए के साथ ही यूपी एटीएस भी दो दिन से मुरादाबाद में कैंप कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रैली ग्राउंड को 25 सेक्टरों में बांटकर 102 मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए।

बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार, रैली में रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर समेत आसपास के क्षेत्रों के करीब दो लाख लोग आए। रैली को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी संबोधित किया।