नई दिल्ली: अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले ट्रंप अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति भवन गए थे। यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।
हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का ज्वॉइंट ब्रीफिंग के विशेष बिन्दु-
1. मेंटल हेल्थ को लेकर MoU साइन किया गया
2. मेडिकल प्रोडक्ट्स की सेफ्टी को लेकर MoU साइन किया गया
3. भारत और अमेरिका के बीच ऑयल कॉर्पोरेशन को लेकर MoU साइन किया गया
ट्रंप शाम 5 बजे एकबार फिर मीडिया से रूबरू होंगे।
US President Donald Trump: In our discussions, PM Modi and I affirmed our two countries’ commitment to protecting our citizens from radical Islamic terrorism. In this effort the US is also working productively with Pakistan to confront terrorists who operate on its soil. pic.twitter.com/DFrZZO8wjR
— ANI (@ANI) February 25, 2020
US President: Earlier today we expanded our defence cooperation with agreements for India to purchase more than US$ 3 Bn of advanced American military equipment, including Apache & MH-60 Romeo Helicopters – finest in the world. These will enhance our joint defence capabilities. pic.twitter.com/TD6xMTx20q
— ANI (@ANI) February 25, 2020
डोनाल्ड ट्रंप में पीएम मोदी के बाद साझा बयान में कहा, ‘भारतीयों की मेहमाननवाजी याद रहेगी। मोदी यहां बेहतरीन काम कर रहे हैं। गांधीजी के आश्रम में हमें खास अनुभूति हुई। आज राष्ट्रपति कोविंद हमें एक भोज दे रहे हैं। मोदी के साथ बातचीत में 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को सहमति दी है। दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे। अमेरिका संतुलित ट्रेड के लिए प्रतिबद्ध है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
पीएम मोदी ने कहा कि आज होमलैंड सिक्योरिटी पर हुए निर्णय से इस सहयोग को और बल मिलेगा। आतंकवाद के संबंध में हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया है। हमारी एनर्जी पार्टनरशिप सुदृढ़ हो रही है और आपसी निवेश बढ़ा है। पिछले चार वर्षों मे हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है।
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी और भारत के स्वागत सत्कार का शुक्रिया कहा।
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। अभी कुछ ही देर में ये स्पष्ट्र हो जाएगा कि दोनों देशों के बीच किस तरह के समझौते हुए हैं।
PM @narendramodi meets with US President @realDonaldTrump at Hyderabad House, New Delhi. pic.twitter.com/0F9anQQL8I
— PIB India (@PIB_India) February 25, 2020
#WATCH LIVE from Delhi: US President Donald Trump receives ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan. https://t.co/BhP31tFNU7
— ANI (@ANI) February 25, 2020
लाइव अपडेट्स जारी हैं कृपया पेज को रिफ्रेश करें….
ये भी पढ़ें:
‘अतिथि’ ट्रंप ने मोटेरा से हिंदुस्तान का दिल जीतने वाला दिया संदेश, देखें ये Video
डोनाल्ड ट्रंप के भारत आते Google से पूछने लगे इंडियंस ये फनी सवाल, हंसकर होगा पेट दर्द
जानिए कैसी है दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था, इन चीजों पर होगी सबकी नजर