सक्सेस के लिए केवल हार्डवर्क काफी नहीं, ये 2 काम भी करें साथ में

0
874

नई दिल्ली: वर्ल्ड बिजनेस स्कूल की एसोसिएट प्रोफेसर, लॉरा हुआंग के अनुसार, दो समान मेहनत करने वाले लोगों को देखेंगे तो पाएंगे कि उनमें से एक के पास एडवांटेज होगा और दूसरे के पास नहीं।” अपनी किताब, एज: टर्निंग एडवर्सिटी इनटु एडवांटेज में हुआंग ऐसे फैक्टर्स बता रही हैं जिन पर अगर आप कड़ी मेहनत करने के साथ ध्यान दें तो खुद को सक्सेस के लिए बेहतर तरीके से पोजिशन कर सकते हैं।

संदेह दूर करने की हो आपकी कोशिश
इसे एक उदाहरण से समझें कि हुआंग की एक सहकर्मी को कई अन्य वर्कर्स के साथ दो महीने का नोटिस देकर कहा गया कि वे चाहें तो उन दो महीनों के दौरान वहां काम कर सकते हैं या कहीं और जॉब ढूंढ सकते हैं। जहां अधिकांश लोगों ने दूसरा ऑप्शन चुना, वहीं इन्होंने ऑफिस आकर नए असाइनमेंट्स पर काम करना शुरू किया। दो महीनों के बाद वे इतने महत्वपूर्ण टास्क्स में व्यस्त थीं कि आखिरकार उन्हें जॉब कंटीन्यू करने को कहा गया।

अपनी खास ऑफरिंग्स को पहचानें
अपनी खास पहचान बनाने के लिए अपने कॅरिअर गोल्स को इवैल्युएट करते हुए खुद से ये दो सवाल पूछें –
1. वे कौनसी स्ट्रेंथ्स हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हुए कॉम्पिटीशन से आगे खड़ा करती हैं?
2. जब लोग आपसे इंटरेक्ट करते हैं तो वह कौनसी सबसे बेसिक चीज है जो वे आपसे पाने की उम्मीद करते हैं?

ये भी पढ़ें:
फोर्ब्स 30: इन युवाओं की कहानियों से सीखें नया करने की अहमियत
यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।