तो ऐसे मिलेगा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने और सेल्फी खिंचवाने का सुनहरा मौका..

0
728

राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की हाल ही में फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि यदि आप भी राज्य सरकार की योजनाओं से खुश है तो अपनी सफलता की कहानी विद सेल्फी के साथ हमें फेसबुक या ट्विटर पर शेयर कर सकते है। आपकी कहानी और सेल्फी के जरिए आपकी लोकप्रियता को देखते हुए आपको मुख्यमंत्री से मिलने और सेल्फी खिंचवाने का अवसर दिया जाएगा।

क्या है सुराज सेल्फी:

राज्यसरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तगर्त एक तरह का कैम्पिंग है। यदि आपके जीवन अथवा समाज में इन योजनाओं से प्रभावशाली परिवर्तन आया है तो फेसबुक या टि्वटर पर #suraajselfie के माध्यम से सुराज की कहानी साझा कर सकते है। यदि आपकी कहानी को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हिट्स मिलते है तो आपको मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा।

लोगों ने इस सुराज सेल्फी के तहत फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी जिसकी कुछ झलकियां हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। Pranay Vijay कि ये पोस्ट है उन्होंने #SuraajSelfie के तहत झालावाड़ जिले की खानपुर तहसील के गाँव रूपहेड़ा में आजादी के बाद पहली बार सड़क बनीं है इसके लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त करते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की। 

15230720_558198881044166_2566893479418979989_n

15337434_1841545036064649_7322788131157859082_n

गौरतलब है कि प्रदेश कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें से अन्नापूर्णा भंडार योजना भी एक है। 5 हज़ार से अधिक अन्नपूर्णा भंडार चलाए जा रहे। इस योजना के माध्यम से लोगों को उचित मूल्य की दुकानों पर गुणवत्ता की Multi branded वस्तुएं उप्लब्ध करवाई जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत 45 तरह की कैटेगरी के 150 से अधिक प्रकार के उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है। प्रदेश की 25 हज़ार उचित मूल्यों की दुकानों को जल्द ही अन्नपूर्णा भण्डार में बदला जायेगा, ताकि ग्रामीण जनता को एक ही छत के नीचे मल्टी ब्रांड उपभोक्ता वस्तुएं सही कीमतों पर मिल सकें।

खराब मौसम के चलते वसुंधरा को कोटा दौरा रद्द-

राजस्थान में अचानक पलटी खाने वाले मौसम की मार से प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं बच पाईं। राजे का शुक्रवार को प्रस्तावित कोटा-झालावाड़ दौरा कोहरे के चलते रद्द करना पड़ा। जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दौरा रद्द करने के बाद सीएम राजे अब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।