कोरोना वायरस पर भारत की बड़ी जीत, दिल्ली के 17 लोग अभी भी संक्रमित

0
566

जयपुर: कोरोना वायरस ने चीन समेत दुनियाभर के कई देशों को अपनी चपेट में लिया हुआ और लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर आई है कि भारत ने कोरोना वायरस पर बड़ी सफलता दर्ज की है। कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों भारतीयों का संक्रमण खत्म हो गया है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इससे पहले केरल के दो मरीजों को कोरोना वायरस से सही होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था। दोनों के सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

आपको बता दें, इसका मतलब ये नहीं भारत में कोरोना के पीड़ित नहीं है। बीते दिन चीन से दिल्ली लौटे 17 भारतीयों में कोरोना वायरस के लक्षण पाएंगे गए हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया है। बता दें, चीन में कोरोनावायरस से रविवार को 142 और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की कुल संख्या 1775 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, शनिवार से 2,009 ताजा मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 2,641 मामलों के मुकाबले कम है। कुल 71330 मामले सामने आए, जिसमें से 10973 सही हो गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..