AAP पर आंच! मतदान से पहले सामने आया सबसे बड़ा घूसकांड, जानिए क्या है मामला

0
533

दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सीबीआई ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार रात दिल्ली सरकार के एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी रह चुका है। इसके बाद सीबीआई हेडक्वार्टर में उससे लंबी पूछताछ हुई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अभी घूसकांड में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। लेकिन भाजपा ने आरोप लगाया है कि अधिकारी उपमुख्यमंत्री के लिए घूस ले रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी का नाम गोपाल कृष्ण माधव है। वह 2015 में सिसोदिया का ओएसडी नियुक्त हुआ था। फिलहाल, जीएसडी कलेक्शन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने उसे रंगेहाथ घूस लेते धर दबोचा। तब वह जीएसटी से जुड़ा एक मामला रफादफा करने के एवज में 2 लाख रुपए ले रहा था।

घूस का मामला सामने आने के बाद,मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सीबीआई और गिरफ्तारी की टाइमिंग पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। जो भी रिश्वत लेता है, उसे तुरंत पड़ा जाए। सीबीआई सख्त कार्रवाई करे। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉसिली रही है।

आपको बता दें, इस पूरे केस में सीबीआई ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा। खबरों के मुताबिक, शाहीन बाग इलाके में खुलेआम गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर से जब दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि कपिल गुर्जर ने 2019 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, उसकी कुछ तस्वीरें संजय सिंह, आतिशी के साथ भी सामने आई।

इस खुलासे की वजह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही हैं, वहीं संजय सिंह समेत कई नेताओं ने इसे बीजेपी की साजिश ही करार दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..