Auto Expo 2020: TATA ने लॉन्च की ये शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

0
1354

बिजनेस डेस्क: ऑटो एक्सपो-2020 (Auto Expo 2020) के पहले दिन टाटा मोटर्स ने Tata Harrier 2020 SUV लॉन्च की। हाल ही में Tata Motors ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये रखी है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। अब ऑटो एक्सपो में कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं।

कंपनी Tata Sierra की झलक ग्रेटर नोएडा में चल रहा ऑटो शो में दिखाई है। पहली नजर में कार का लुक शानदार है।कंपनी का कहना है इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों में आने वाले कुछ सालों में क्रांति आने वाली है। टाटा मोटर्स ने सिएरा (Sierra) कॉन्सेप्ट का इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश किया है। उम्मीद है कि कंपनी निकट भविष्य में इसका एक उत्पादन मॉडल तैयार करेगी। टाटा की इस नई मॉडल का नाम Sierra EV concept है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि यह एसयूवी के भविष्य को एक आधुनिक और प्रोगरेसिव लुक देता है। कंपनी के मुताबिक यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसके स्पेशिफिकेशंस के बारें में अभी नहीं बताया है। इसके अलावा एक्सपो में Tata Harrier 2020 लॉन्च की गई है।

कंपनी ने इस कार को 13.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है। वहीं Tata Harrier Automatic की एक्स शोरूम कीमत 16.25 लाख रुपये रखी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..