दिल्ली चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बना हुआ है, क्योंकि इससे पहले हुए कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ चुकी है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी ने अपने 200 से ज्यादा सांसदों को अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि वो दिल्ली के स्लम एरिया में जाकर रहें और वहीं खाना भी खाएं।
ऐसा करने को बीजेपी अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने कहा है। उन्होंने कहा है कि वोटिंग तक पार्टी के 250 सांसदों को दिल्ली की 376 झुग्गियों में डेरा डाले। पार्टी सांसदों का की रात अब झुग्गियों में ही बितेगी और वहीं पर जनता के घर खाना भी खाएंगे।
पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भी मंगलवार को इसके निर्देश जारी हुए। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने गरीब तबके के मतदाताओं को जोड़ने की चुनौती है। वजह है कि तमाम सरकारी रियायतों के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने गरीब तबके को अपने वोटबैंक के रूप में तब्दील कर रखा है। इसे समझते हुए बीजेपी इस चुनाव में गरीब मतदाताओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
दिल्ली के दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह के अलावा तमाम आला नेता उतर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पिछले तीन दिनों से दिल्ली की गलियों में घूम घूमकर प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगें।
ये भी पढ़ें: AAP ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, जानिए केजरीवाल एंड पार्टी कैसे जीतेगी दिल्ली?
आपको बता दें, आज सीएम केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने जनता के सामने 28 लुभावने वादें किए हैं। अब ये तो वक्त बताएगा कि दिल्ली की जनता किसका राजतिलक करती है और किसको वापस घर पहुंचाती हैं।