नैशनल पब्लिक स्कूल में बंसत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

0
283

हनुमानगढ़। गुरूवार को जंक्शन के नैशनल पब्लिक स्कूल में बंसत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस षुभ अवसर पर विद्यालय प्रागंण में माॅं सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। मुर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर  जाकिर हुसैन, विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बाॅस, बाल वाहिनी परिहवन समिति के सचिव अजय गर्ग, व्यापार मण्डल षिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक जिन्दल, सचिव विजय जिन्दल, जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष पदमचंद जैन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, रेयान काॅलेज के प्राचार्य शिक्षाविद् डाॅ. संतोष राजपुरोहित, एसबीआई के शाखा प्रबंधक धनष्याम दास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी व विद्यालय प्रबंधक समिति के चेयरमैन कपिल यादव ने की। मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अजय गर्ग, राधेष्याम लखोटिया ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ करवाई। इसके पष्चात मूर्ति अनावरण अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय डायरेक्टर मदन पुरोहित ने बताया कि आज से तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत विद्यालय प्राचार्य एस सुथार ने मां सरस्वती की यह प्रतिमा विद्यालय को भेंट की थी जिसकी मूर्ति स्थापना गुरूवार को शुभ मुर्हत बसंत पंचमी के दिन की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राषि डोगरा डूडी ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि नैषनल पब्लिक स्कूल का इतिहास स्वर्णमयी है। उन्होने बताया कि यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी आज अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त है और इसी तरह विद्यालय का इतिहास बरकरार रखते हुए सभी बच्चों को रोजाना मां सरस्वती के समक्ष वंदना करने का आह्वान करते हुए अपने से बड़ों के कहे को मानना व षिक्षा में उच्च मुकाम हासिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल संगीत भारद्वाज व प्रभारी काजल किरण कौषिक ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..