BB13: पारस-माहिरा से लड़े शहनाज के भाई, फिर जो हुआ उसे सिर्फ Video में देखें

0
462

बिग बॉस सीजन 13 (BiggBoss 13) में घरवालों के कनेक्शन आने के बाद शो का लेवल और हाई हो गया है। कहने का मतलब ये है कि लड़ाई झगड़े का सिलसिला और भंयकर हो गया है। इसकी पहली झलक अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में दिखी। जहां शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से भिड़ गए।

टास्क के दौरान माहिरा शर्मा दूसरी टीम पर भड़कते हुए कहती हैं बिग बॉस घर है हमारा, अगर यहां की एक भी चीज टूटी तो यहां से टूट कर जाओगे। माहिरा की ये बात सुन शहबाज भड़क जाते हैं। फिर शहबाज के भाई और पारस में धक्का मुक्की होती है। शहबाज पारस को माहिरा का बम्बू कहते हैं। इसके बाद माहिरा बोलती हैं तो क्या शहनाज भी सिद्धार्थ की बम्बू है? बात करने की तमीज नहीं है। बदतमीज…।

लड़ाई के बीच शहबाज ने पारस पर पर्सनल कमेंट भी किया। शहबाज ने कहा तू लड़कियों से पैसे मांगता है। (यहां अकांक्षा पुरी की बात हो रही है) शहबाज की ये बातें सुनकर पारस का गुस्सा भड़क जाता है। अब देखना मजेदार होगा कि गुरुवार के एपिसोड में इस लड़ाई का क्या अंजाम होता है और वीकेंड का वार में सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं।

देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..