नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली। मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी फिर भी आरोपी युवक ने खुलेआम बंदूक से गोली चलाई।
हमलावर अपना नाम पुलिस से गोपाल बता रहा है। साथ ही खुद को रामभक्त भी बता रहा है। वहीं हमलावर जामिया मिलिया का छात्र नहीं है। घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंंदे मातरम का नारा लगा रहा था। चश्मदीद के मुताबिक, ‘..हम लोग राजघाट पर मार्च करने के लिए जा रहे थे. लेकिन यहां पर रुक गए..दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दी थी इसलिए हम बात करने गए थे’।
This is the level of our central powered Delhi Police. Brave Delhi Police watching a peaceful terrorist shoot from close distance named Gopal .👎👎#jamia#ShaheenBaghProtests#DelhiElections2020#DelhiPolice#shame#ArrestAnuragThakur https://t.co/xp99Cbq3Zw pic.twitter.com/f7zIMXQetb
— anshuman singh (@anshuman007619) January 30, 2020
चश्मदीद ने बताया, ‘…एक शख्स उधर से निकला और उसने बंदूक लहरानी शुरू कर दी। वो चिल्ला रहा था कि किसे चाहिए आजादी…ये लो आजादी। जब उसने गोली चलाई तो एक शख्स के हाथ में लग गई है, किसी और को, कहीं और भी गोली लग सकती थी।’
फायरिंग से पहले गोपाल कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ था। इससे पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, ‘शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया।’ फिलहाल, गोपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें, एकबार फिर दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। वहीं विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साधने में लगी हैं।