शाहपुरा-भीलवाड़ा। निकटवर्ती फुलियाखुर्द पंचायत में स्थित छोछलिया बालाजी मंदिर परिसर में गुरूवार को एकादश कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ के दौरान समारोह पूर्वक देवपूजन के साथ महायज्ञ में आहुतियां दी गई।
खान्या का बालाजी व नृसिंहद्वारा शाहपुरा के महंत रामदासजी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहे इस महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञाचार्य पं. भेरूलाल शास्त्री ने देवपूजन, मंडप पूजन, कुंड पूजन, अग्नि स्थापना, नित्य कलश अधिवास वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया।
यज्ञाचार्य पं. भेरूलाल शास्त्री ने विष्णु महायज्ञ के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शास्त्रोक्त विधि से वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुतियां छुड़वाई गई। यह आहुतियां न केवल समाजजनों बल्कि संपूर्ण मानव जाति के कल्याण की कामना से छोड़ी जा रही हैं। मुख्य यजमान ने बताया कि जग कल्याण की कामना से समाजजनों द्वारा यह यज्ञ विधान कराया जा रहा है। इससे आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।
इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 29 जनवरी को बसंत पंचमी के मौके पर कलश स्थापना के साथ होगी। प्रतिवर्ष इस छोछलिया बालाजी मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर मेला भी भरता है। गुरूवार से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी विधान के साथ इसी परिसर में कथावाचक साहित्याचार्य पं. कमलेश शास्त्री दलौदा मंदसौर द्वारा प्रांरभ किया गया। कथा की शुरूआत में आरती वंदना यज्ञ में बैठने वाले यजमानों द्वारा की गई।
आयोजक व यज्ञकर्ता खान्या का बालाजी व नृसिंहद्वारा शाहपुरा के महंत रामदासजी महाराज ने 29 जनवरी तक चलने वाले श्री विष्णु महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा के सर्वसमाज जनों से उपस्थित होकर धार्मिक लाभ लेने की बात कही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..