करेड़ा में विशाल मेडिकल चिकित्सा शिविर तीन से ।

0
563

दस हज़ार मरीज़ों का होगा निशुल्क़ इलाज

भीलवाड़ा@ देव प्रकाश, भीलवाड़ा । माण्डल विधानसभा के कांग्रेस विधायक और भीलवाड़ा डेयरी के चेयरमेन रामलाल जाट के प्रयासों से करेड़ा तहसील में एक विशाल मेडिकल चिकित्सा शिविर का आयोजन तीन से दस नवम्बर तक होगा जिसमें तीन विधान सभा क्षेत्रों के दस हज़ार से अधिक मरीज़ों की सभी प्रकार की बीमारी से सम्बंधित निशुल्क़ जाँचे , मुफ़्त दवाइयाँ और आपरेशन करेड़ा मुख्यालय पर ही होंगे ।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने आज एक प्रेस वार्ता के ज़रिये बताया की यह पहला बड़ा चिकित्सा शिविर होगा जो भीलवाड़ा के आरवीआरएस मेडिकल कालेज़ तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ विजन इंडिया वेलफ़ेयर सोसायटी के सहयोग से हो रहा है इसमें अस्सी प्रोफ़ेसर और चिकित्सक, दौ सौ से अधिक पेरा मेडिकल स्टाफ़ के साथ सोनोग्राफ़ी और एक्स रे विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगे ।तीन नवम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा प्रातः दस बजे इसका शुभारम्भ करेंगे ।
इस शिविर के लिये करेड़ा की सीएचसी को बड़े अस्पताल के स्वरूप में परिवर्तित किया गया है । वातानुक़ुलित आपरेशन थिएटर्स के साथ आपरेशन के बाद मरीज़ों को स्वास्थ्य लाभ के लिये अस्सी गुणा साढ़े तीन सौ फ़ीट का डोम बनाया गया है जहाँ पोस्ट आपरेटिव मरीज़ों की डिस्चार्ज होने तक मेडिकल स्टाफ़ की सेवा मिलेगी ।
शिविर में पूर्णकालिक सेवाएँ देने वाले शंकर लाल गाडरी ने बताया की मरीज़ और उनके परिजनों को खाना नाश्ता की निशुल्क़ व्यवस्था भी विजन इंडिया द्वारा की जा रही
है ।
भीलवाड़ा के आरवीआरएस मेडिकल कालेज़ के प्राचार्य डा.राजन नंदा ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डा. मुश्ताक़ मोहम्मद तथा महात्मा गांधी अस्पताल के प्राचार्य डा. अरुण ग़ौड अपने सहयोगियों के साथ काफ़ी समय से इन व्यवस्थाओं को आख़िरी अंजाम देने में लगे हुये है ।
पूर्व सभापति नगर परिषद ओम नारानिवाल ने बताया की आपरेशन के लिए भर्ती होने वाले स्त्री पुरुष मरीज़ों को नये कम्बल एवं पहनने के वस्त्र भी निशुल्क़ उपलब्ध कराये जायेंगे तथा आवश्यकता होने पर उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल तक लाने लेजाने की व्यवस्था भी निशुल्क़ रहेगी ।