अमेरिका का बड़ा ऐलान, बगदादी सहित जानिए किन खूंखार आतंकियों का किया सफाया

0
1199

अमेरिका: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी को ढेर करने के बाद अब उसके पहले नंबर के उत्तराधिकारी को भी ढेर कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है। माना जा रहा था कि बगदादी के बाद आतंकी संगठन की कमान अब्दुल्लाह कार्दश को सौंप दी गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है।

बगदादी की मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मारा गया। ट्रंप ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘अभी-अभी पुष्टि हो गई है कि बगदादी का नंबर वन रिप्लेसमेंट भी अमेरिकी सेना के हाथों मारा गया। वह आइएस का सरगना बनने वाला था, अब उसकी मौत हो चुकी है।’

मारे गए नाम-
अमेरिकी हवाई हमलों में बगदादी के सारे प्रमुख सिपहसलार मारे जा चुके हैं। इनमें इस्लामिक स्टेट स्टेट के प्रवक्ता अबू अल हसन अल मुहाजिर, अबू उमर अल शिशनी, अबू मुस्लिम अल तुर्कमानी, अबू अली अल-अनबारी, अबू सैयाफ और संगठन के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी शामिल हैं। साम्राज्य का विस्तार इस्लामिक स्टेट 2016 में अपने शीर्ष पर थी। तब इसका साम्राज्य उत्तरी सीरिया से लेकर टिगरिस और यूफेरेट्स नदी घाटियों होते हुए बगदाद के बाहर तक फैला था।

जानकारी के अनुसार, ISIS मुखिया अबू बक्र अल-बगदादी मारे जाने के बाद के नए उत्तराधिकारी के रूप में अब्दुल्ला कर्दाश  उर्फ हाजी अब्‍दुल्‍ला अल अफरी का भी नाम सामने आया था। अब्दुल्ला कर्दाश  को ISIS में प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है। ये भी बताया जा रहा है कि वो पहले से ही आईएस के तमाम तरह के कामों पर नजर रखता था और उसे कुछ खास फैसलों का अधिकार भी हासिल था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..