वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ‘सुपरमॉम’ मैरीकॉम ने किया कमाल

0
516

खेल डेस्क: रूस के उलान उदे शहर में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को देश की बेहतरीन महिला बॉक्सर मैरीकॉम  ने 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। गुरुवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कोलंबिया को इंगरित वेलेंसिया को 5-0 से हराया।

इस जीत के साथ ही मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में करियर का आठवां पदक पक्का किया। इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में उन्होंने थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को भी 5-0 से हराया था। मैरीकॉम पहली बार 51 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले उन्होंने सातों पदक 48 किलोग्राम वर्ग में जीते थे।

48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का यह 51 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला पदक होगा। आपको बता दें, इससे पहले भारवर्ग में 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य जीता था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..