सावधान: सामने आया ठगी करने का नया तरीका, यूं उड़ा ले गए लाखों के जेवर

0
592

खानपुर: थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित एक आभूषण की दुकान पर दंपति बनकर आए महिला व पुरूष ठगों ने खुद को अरब का अमीर व्यक्ति बताते हुए एक लाख से अधिक रूपयों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन जब दुकानदार को गहनों के कम होने का पता चला तो उसने सीसीटीवी का फुटेज जांचा।

जिसमें सब कुछ साफ हो गया तो उसने सिर पीट लिया। सिधौना बाजार में बिहारीगंज मार्ग पर आकाश वर्मा सराफा की दुकान चलाता है। बीते सोमवार को उसकी दुकान पर पति पत्नी के रूप में एक महिला व पुरूष आए और उन्होंने खुद को सऊदी अरब निवासी बताया और काफी गहने खरीदने की बात कही।

वो दुकानदार को यकीन दिलाने के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी व एक अन्य अंजान भाषा बोल रहे थे। इसके बाद आकाश से महिला गहनों को खरीदने की बात करते हुए उसे डॉलर के साथ सोना खरीदने व बेचने का झांसा देकर सभी कर्मचारियों को बहलाए रखी। इस बीच मौका देखकर पुरूष ठग ने काउंटर के पीछे रखे सोने के 5 जोड़े झुमके समेत 10 पीस सोने के लॉकेट पर हाथ साफ कर दिया।

इसके बाद वो चलते बने। अगले दिन जब आकाश को गहनों के कम होने का पता चला तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें दोनों द्वारा की गई ठगी देख आकाश हैरान रह गया। उसने बताया कि चोरों ने अपने पास अमेरिकन डॉलर के साथ ही यूरो भी दिखाया था। बताया वो काफी दमखम के साथ दुकान में बैठकर सामान देख रहे थे और बाकी ग्राहकों को भी वहां से हटा दिया था। बहरहाल ठगों के इस नए तरीके को जानका हर कोई हैरान है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..