ऋषि कपूर के ठीक होते ही, नीतू कपूर ने इंस्ट्राग्राम पर किया बड़ा खुलासा, देखें तस्वीर

0
969

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक मैग्जीन का कवर फोटो शेयर किया है। इसके कैप्शन में नीतू ने सालों बाद इस राज का खुलासा किया कि फोटो में जो हाथ दिखाई दे रहा है वह उनका नहीं, बल्कि उनकी हेयर ड्रेसर का है। यह फोटोशूट नीतू ने स्टाइल एंड स्टार मैग्जीन के लिए किया था।

नीतू ने बताया कि फैशन फोटोग्राफर राकेश श्रेष्ठ ने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर कवर फोटो का कॉन्सेप्ट तैयार किया था। इसमें वे एक ऐसा चेहरा दिखाना चाहते थे जो लाल लिपस्टिक के साथ लाल नेलपॉलिश वाले हाथों के साथ हो। क्योंकि उस वक्त नीतू के नाखून छाेटे थे इसलिए राकेश ने नीतू की हेयर ड्रेसर के हाथ का यूज किया।

हालांकि नीतू को इस हाथ की पोजीशन अब काफी अजीब लग रही है। बता दें नीतू कपूर 11 महीनों तक देश से बाहर थी। वह ऋषि कपूर का कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..