Facebook इन दो ऐप्स के जरिए चुरा रहा है आपकी सेक्स लाइफ का डाटा, और भी बहुत कुछ…

0
1716

Maya और MIA Fem ऐप के जरिए लाखों महिलाओं के निजी डेटा को फेसबुक के साथ साझा किया है। इसकी जानकारी एक प्राइवेसी इंटरनेशनल रिपोर्ट से मिली है। जानकर हैरानी होगी कि इन दो ऐप्स के जरिए आपने आखरी बार सेक्स कब किया जैसी गोपनीय निजी जानकारियां फेसबुक के साथ शेयर की गई है।

Cnet न्यूज के मुताबिक, ये निजी जानकारी पीरियड ट्रैकिंग ऐप्स के जरिए फेसबुक के पास पहुंचाए गई है। ये ऐप्स महिलाओं की कई निजी जानकारियां जैसे- कब यूजर का पीरियड शुरू हुआ और कब बंद हुआ, यूजर का मूड, क्रेविंग और सेक्स लाइफ से जुड़ी जानकारी कलेक्ट करती हैं। फिर जानकारी फेसबुक को भेजती है। ताकि फेसबुक टारगेट ऐड्स के लिए आपके डेटा को इस्तेमाल कर सकें।

ये भी पढ़ें: OMG: इन 4 तरीकों से चुराया जा रहा है आपका ‘फेसबुक डाटा’, सेफ्टी का बस ये ही एक उपाय

जिन दो ऐप्स का नाम सामने आया है, उसमें Maya ( माया) और MIA Fem (मिया फेम) शामिल हैं। ये दोनों ही पीरियड ट्रैकिंग ऐप्स हैं। Maya को गूगल प्ले और ऐप स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। वहीं MIA Fem के 2 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। प्राइवेसी इंटरनेशनल रिपोर्ट में इन दोनों ऐप्स का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि माया और मिया जैसे ही डाउनलोड होने के बाद ओपन किया जाता है वैसे ही इस ऐप का डेटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाता है।

ये भी पढ़ें: ये हैं फेसबुक स्कैंडल के 5 असली प्लेयर्स, इनकी मिलीभगत से चोरी हुई आपकी जानकारी

इस खुलासे के बाद फेसबुक ने बताया कि SDK पॉलिसी के किसी भी संभावित उल्लंघन पर चर्चा करने के लिए प्रिवेसी इंटरनेशनल द्वारा पहचाने गए ऐप से संपर्क किया गया है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि डेटा फेसबुक के अलावा और किन-किन के साथ शेयर किया गया है।