त्‍योहारी सीजन से पहले SBI ने होम लोन और FD की ब्याज दरों में की कटौती

0
506

बिजनेस डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सोमवार को ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी कटौती की है। पहले एमसीएलआर 8.25 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.15 फीसदी सालाना कर दी गई है।

एमसीएलआर के रेट कम होने से होम लोन समेत सभी कर्ज पर ब्याज दरें भी कम हो जाएंगी। नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी। वित्त वर्ष 2019-20 में यह पांचवी बार है जब एसबीआई ने कर्ज सस्ता किया है। बता दें, इससे पहले आरबीआई ने 7 अगस्त को रेपो रेट घटा दिया था, जिसके बाद एसबीआई ने ब्याज दरों को घटाने का निर्णय लिया। आरबीआई ने अपनी तीसरी द्विमासिक पॉलिसी में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी। इसके बाद रेपो रेट 5.75 फीसदी से 5.40 फीसदी रह गई।

1 मई से अब तक एसबीआई कर्ज की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है। 1 मई से पहले एसबीआई की दरें 8.55 फीसदी पर थीं, जो अब घटकर 8.15 फीसदी हो चुकी हैं। इससे पहले एसबीआई ने 10 जून को भी एमसीएलआर की दरों में कटौती की घोषणा की थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..