पाली का ये बैंक ग्राहकों को देता है अपने मूड के हिसाब से कैश…

0
490

राजस्थान: नोटबंदी के 15वें दिन सरकार और RBI जनता की परेशानी को देखते रोज अपने नियमों में फेरबदल कर रही है वहीं कुछ बैंक अपने धारक को पैसे निकालने को लेकर मनमानी करते नजर आ रहे है। दरअसल ये घटना है राजस्थान के पाली जिले ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स की। जहां बैंक के बाहर भीड़ देखते ही Cash Not Available का बोर्ड लगा दिया। भीड़ के कम हो जाने के बाद दुबारा से कैश का भुगतान होने लगा।

लोग बैंक पहुंचे तो कर्मियों ने कहा, कैश नहीं है
बुधवार को बैंकों में कैश को लेकर भीड़ लगने की संभावना थी। लोग सुबह बैंक खुलने से पहले ही लाइन में लग गए। बैंक खुलने के बाद उन्होंने बैंक में जाने की कोशिश की तो गार्ड ने उन्हें बताया कि बैंक में कैश नहीं है ऐसे में न तो रुपए एक्सचेंज हो पाएंगे और न ही चेक से विड्रॉल हो पाएगा। कुछ लोग बैंक के बाहर ही बैठ कैश का इंतजार करने लगे। तो कुछ मायूस होकर घर लौटने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक अपने बैंक से 15000 रूपये चेक के द्वारा निकालना चाहता है जिसको लेकर गार्ड ने मनचाहा फरमान सुनाते हुए लाइन में लगने के आदेश दे डाला। इस पर विरोध जताते हुए मैनेजर से मिलने की बात कहीं तो कह डाला अपना चेक मुझे दो मैं मशीन में डाल दूंगा। घंटों लाइन में लगने के बाद भी मैंनेजर से भी नहीं मिलने दिया।

इन जगहों पर भी मिल रहे हैं पैसे

1. 24 नवंबर से एटीएम कार्ड के जरिए बिग बाजार से दो हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसके लिए आसान प्रक्रिया है। एटीएम कार्ड को स्वाइप करें, पिन डालें और 2000 रुपये लिखें। पैसा आपके हाथ में होगा।

2. आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सभी पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगी। अभी यह सुविधा देश के करीब 2,500 पेट्रोल पंप पर मिल रही है।

देखें वीडियो

आपको बता दें 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के ऐलान के 14 दिन बाद भी लोगों को पैसे की दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) लोगों को तत्काल पैसे मुहैया कराने की तमाम कोशिशों कर रही है। अब आरबीआई बैंक और एटीएम के अलावा अब कुछ और जगहों पर कैश उपलब्ध कराने का काम कर रही है। अभी बैंक से आप एक सप्ताह में 24 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। एटीएम से एक दिन में 2500 रुपये निकल रहे हैं।