वीजा फ्री हुई करतारपुर यात्रा, पूरे साल खुला रहेगा कॉरिडोर

0
409

ऩई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur corridor) पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत खत्म हो गई है। भारत के सिख श्रद्धालु अब बिना वीजा के पूरे साल करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इस कॉरिडोर के जरिए भारतीय मूल के वैसे लोग जिनके पास OCI (Overseas Citizenship of India) कार्ड है वो भी करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे।

बुधवार को अटारी बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई। हालांकि दो मुद्दे ऐसे रहे जिन पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इन समझौतों पर दस्तखत नहीं हो पाए क्योंकि पाकिस्तान ने भारत से श्रद्धालुओं के साथ भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारियों को करतारपुर में होने को इजाजत नहीं दी और श्रद्धालुओं से फीस लेने की भी बात पर अड़ा हुआ है। भारत के मुताबिक कॉरिडोर पर इस तरफ का काम सितंबर 2019 तक पूरा हो जाएगा ताकि तीर्थयात्रा गुरू नानक देव की 550वीं जयंती पर शुरू हो सके।

करतारपुर कॉरिडोर साल के 365 दिन खुला रहेगा। श्रद्धालुओं के पास ये विकल्प होगा कि वे अकेले जा सकेंगे या फिर उनके पास समूह में जाने की सुविधा होगी। व्यवस्था के मुताबिक श्रद्धालु पैर ही यहां पर आएंगे। दोनों ही पक्ष बुढ़ी रावी नहर पर पुल बनाने को राजी हो गए हैं। जब तक ऐसा नहीं होता अस्थायी सर्विस रोड होगा। आपात स्थिति में बचाव के तरीके होंगे। BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बातचीत की सीधी लाईन होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..