वैज्ञानिकों ने निकाला पेड़ों का तोड़, अब मिलेगी असली पेड़ों के बराबर शुद्ध हवा

0
1058
आर्टिफिशियल पेड़

टेक डेस्क: दुनिया के कई बड़े शहर वायु प्रदूषण का सामना कर रहे है। मैक्सिको भी इस समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या का सामना करने के लिए वहां के इंजीनियरों ने एक रोबॉटिक पेड़ (BioUrban Robotic Tree) बनाया है। इंजीनियर्स का दावा है कि यह रोजाना 2,890 लोगों के लिए शुद्ध हवा बनाता है।

यह करीब 368 असली पेड़ों के बराबर शुद्ध हवा बनाता है। पेड़ का नाम बायोअर्बन है। यह वातावरण में फैली प्रदूषित हवा को सोखता है और फिर साफ हवा छोड़ता है। पेड़ में फोटोसिंथेसिस सिस्टम लगा है, जो प्रदूषित हवा को साफ करता है। 4 मीटर लंबे पेड़ को बनाने में 50 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) खर्च हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

इसे प्यूबेला शहर में लगाया गया है। प्रयोग सफल होने पर इसे देश के अन्य शहरों में लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े जेमी फिरर कहते हैं कि यह गंदी हवा को सोखता है और एक असली पेड़ की प्रक्रिया का तरह ही साफ हवा देता है। 2016 में लॉन्च हुई बायोमीटेक कंपनी का कहना है कि अब तक उसने तीन पेड़ लगाए हैं। एक प्यूबेला में, दूसरा कोलंबिया और तीसरा पनामा में। कंपनी का दो पेड़ों के लिए तुर्की से करार भी हुआ है। हर पेड़ का वजन करीब 1 टन है।

प्रदूषित जगहों पर करेगा काम करेगा रोबॉट
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पेड़ को असली पेड़ों को रिप्लेस करने के लिए नहीं बनाया गया है। इसे खासतौर से शहर के उन क्षेत्रों में लगाया जाएगा जहां पैदल चलने वाले, साइकिलिस्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या काफी अधिक है ताकि यह वहां मौजूद हवा में फैले गाड़ियों के धुएं को सोखकर साफ हवा फैला सके। इस रोबॉटिक पेड़ की पूरी बॉडी मेटल से बनाई गई है।

ये भी पढ़ें:
WhatsApp के ये 8 फीचर्स हैं बड़े काम के, जानें क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल
11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह तूफान आने की आशंका, जानिए मौसम का हाल
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं