तुगलकाबाद में हिंसा, 100 से ज्यादा वाहन तोड़े, 15 पुलिसकर्मी घायल

0
1010

नई दिल्ली: संत रविदास (Ravidas Temple) का मंदिर गिराए जाने का विरोध कर रहे 91 लोगों को हिंसा फैलाने के जुर्म में  गिरफ्तार किया गया है। जिसमें भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद को भी गिरफ्तार किया गया है। भीड़ पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी करना और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप है।

खबर ये भी है कि इस हिंसा ने करीब 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल किया है। सभी आरोपियों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की जिनमें से कुछ गाड़ियां पुलिस की हैं और कुछ आम लोगों की हैं।

पुलिस के मुताबिक, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने तुगलकाबाद (Tughlaqabad) के रविदास मंदिर को तोड़ने को लेकर जारी विवाद के बीच दिल्ली के जंतर मंतर में रैली करने की अनुमति मांगी थी. उनसे जंतर-मंतर पर रैली की अनुमति नहीं दी गई और रामलीला ग्राउंड में रैली करने के लिए कहा गया।

पुलिस ने बताया तुगलकाबाद में फैसी हिंसा के कारण हजारों गाड़ियों का जाम लगा रहा, कई जगहों पर एम्बुलेंस फंसी रहीं। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठी चार्ज किया। वहीं भीम आर्मी का आरोप है कि पुलिस ने गोलियांं भी चलाई।

क्या है मामला-
10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रविदास मंदिर को तोड़ दिया था। बाद में कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस मामले को लेकर राजनीति न हो। दिल्ली से लेकर पंजाब तक कई राजनीतिक पार्टियां इसे लेकर राजनीति कर रही हैं। तुगलकाबाद में ये हिंसा भी उनमें से एक है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं