नोटबंदी: यहां जानें आज से क्या होंगे बदलाव…

0
436

नई दिल्ली:  नोटबंदी का आज 14वें दिन है। आपको बता दें नौ दिन में लोगों ने करीब एक लाख 3 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं। जबकि इतने ही दिनों में 5 लाख 11 हजार 565 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। इसके अलावा देशभर के बैंकों और एटीएम के बाहर भीड़ के हाल से आप वाकिफ होंगे।

इस दौरान 33 हजार करोड़ रुपए लोगों ने बदले हैं। राहत की बात ये है कि देश भर में 45 हजार एटीएम काम करने लगे हैं। पुराने 500 का नोट देकर किसान सरकारी दुकानों से खेती के लिए बीज खरीद सकते हैं।

लोन चुकाने से किसानों को मिल सकती है राहत

शादीवाले परिवारों के लिए रिजर्व बैंक ने ढाई लाख रुपये तक बैंक से निकालने का नोटिफिकेशन जारी किया। सूत्र बता रहे हैं लोगों को कैश की राहत के लिए नए विकल्पों पर विचार हो रहा है। बैंकिंग व्यवस्था सामान्य होने तक किसानों को लोन चुकाने से राहत मिल सकती है।

एक करोड़ के लोन पर 60 दिन तक किस्त न चुकाने की छूट

कॉपरेटिव बैंकों को भी कैश लेन देन के मामले में राहत मिल सकती है। इसके अलावा राहत ये भी मिली है कि एक करोड़ तक के लोन पर 60 दिन तक किस्त न चुकाने की छूट दी गई है। ये लोन घर, गाड़ी, खेती के हो सकते हैं. कर्ज चुकाने में राहत नवंबर और दिसंबर महीने के लिए दी गई है।

आरबीआई ने किसानों को 25 हज़ार रुपये और मंडी व्यापारियों को 50 हज़ार निकालने को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब बैंक में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगले एक हफ्ते तक ग्रामीण इलाके पर खास ध्यान दिया जाएगा। गांव-गांव तक नए नोट पहुंचाने पर जोर रहेगा और मोबाइल एटीएम गांवों में भेजे जाएंगे।