चिदंबरम मामले में बोले राहुल-सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार

0
523

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पर INX मीडिया केस के चलते गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। जिससे बचने के लिए चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया लेकिन वहां से अभी कोई राहत नहीं मिल पाई है। अब इस मामले में सियासी हलचल तेज हो गई है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पी. चिदंबरम को अपना समर्थन देते हुए लिखा- ‘मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का गलत इस्तेमाल कर पी. चिदंबरम की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। मैं मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के इस गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता हूं।’

इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से लगातार पी. चिदंबरम पर हो रही कार्रवाई का विरोध किया है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी और अभिषेक मनु सिंघवी व अन्य नेताओं ने भी पूर्व वित्त मंत्री का समर्थन किया।

बता दें, मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ा झटका दिया है। आईएनएक्स (INX) मीडिया केस में हाई कोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद देर रात ईडी और सीबीआई चिदंबरम को गिरफ्तार करने पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिले। वहीं आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

क्या था मामला-
वित्त मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) ने दो उपक्रमों को मंजूरी दी थी। आइएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई, 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को दी गई एफआइपीबी मंजूरी में अनियमितताएं हुई। इसके बाद ईडी ने पिछले साल इस संबंध में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:
सावधान: पीएम मोदी के नाम से वायरल ‘जरूरी जानकारी’ वाला ये पत्र नकली है
जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम, जानिए क्या है INX केस?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं