इस्लामाबाद: जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और धारा 370 को खत्म किए जाने से बौखलाए पाकिस्तान की संसद में आज हंगामा हो गया। दरअसल भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें पाक के वजीर-ए-आजम इमरान खान नहीं पहुंचे।
इमरान खान की गैरमौजूदगी पाक सांसदों को पसंद नहीं और उन्होंने संसद में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सांसद तब तक शांत नहीं हुए जब तक स्पीकर अपना पद छोड़कर बाहर नहीं निकल गए। खबर है कि पाक सरकार और वहां का मीडिया लगातार भारत सरकार के इस फैसले से हैरान है। पाक ने जम्मू कश्मीर मामले में चीन और अमेरिका से मध्यस्था करने को भी कहा है। लेकिन इन दोनों देशों ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि जब तक भारत उनसे कुछ नहीं कहेगा वो जम्मू कश्मीर मसले पर कुछ नहीं कहेंगे। वहीं अमेरिका ने कहा कि उसकी नजर जम्मू कश्मीर पर लगातार बनी हुई है।
उधर, भारत के इस कदम पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा को अब पीओके की चिंता सताने लगी है। सोमवार को भारत ने जैसे ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त किया तो पाक सेना प्रमुख ने तुंरत कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए कमांडरों की मीटिंग कॉल कर दी।
उन्होंने कॉर्प्स कमांडरों के साथ मंगलवार को लंबी बैठक की। जियो न्यूज के अनुसार, कॉर्प्स कमांडरों की बैठक का एजेंडा जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के कदम और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात तथा कश्मीर में उसके असर का विश्लेषण करना था।
Ruckus in Parliament of Pakistan as the Opposition objects to Prime Minister Imran Khan’s absence from the joint session to hold a discussion on Kashmir. Session proceedings stopped even before starting as the Speaker left for his chamber. pic.twitter.com/eZrQfzvUM1
— ANI (@ANI) August 6, 2019
ये भी पढ़ें:
ebay पर कोड़ियों के भाव बिक रहे हैं Apple MacBook, जानें कीमत
आबादी पर बढ़ा इस घातक रोग का खतरा, हर साल लेता है 20 लाख लोगों की जान
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने धारा 370 पर दिया विवादित बयान, सोनिया गांधी भी हुई हैरान, देखें Video
धारा 370 खत्म होने पर खुश नहीं राहुल गांधी, मोदी सरकार के लिए दिया ऐसा बयान
मिशन कश्मीर को पूरा करने के पीछे है इन 12 किरदारों का अहम रोल
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं