नई दिल्ली: बायजू लर्निंग मोबाइल ऐप के बारें में आपने सुना या टीवी में विज्ञापन देखा होगा। आपको जानकार हैरानी होगी कि बायूज (BYJU’s) के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) भारत के नए अरबपति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्रन (Raveendran) की कंपनी थिंक एंड लर्न ने इस इस महीने की शुरुआत में 150 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।
रवींद्रन के पास कंपनी के 21% से ज्यादा शेयर हैं। रवींद्रन ने 2015 में ऑनलाइन लर्निंग ऐप बायजू लॉन्च किया था। इस ऐप के 3.5 करोड़ यूजर, 24 लाख पेड सब्सक्राइबर हैं। बायजू (Byju’s) के यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। रवींद्रन पहले टीचर थे। ऑनलाइन एजुकेशन में काम कर रही उनकी कंपनी BYJU’s लगभग 6 बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है।
फेसबुक ने किया सहयोग-
रवींद्रन का कहना है कि ऑनलाइन लर्निंग में बायजू तेजी से बढ़ रहा है। इसका रेवेन्यू दोगुना से भी अधिक होने की उम्मीद है। मार्च 2020 तक इसका रेवेन्यू 3,000 करोड़ ($ 435 मिलियन) पहुंचने की उम्मीद है। ऑनलाइन लर्निंग इंडस्ट्री में बायजू के कदम रखने के बाद कंपनी ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग तक का ध्यान खींचा था। साल 2016 में मार्क ज़करबर्ग फाउंडेशन (सीज़ेडआई) और चार दूसरे कैपिटल वेंचर से बायजू को 50 मिलियन डॉलर (333 करोड़ रुपये) का फंड मिला था।
क्या है ऐप में सबसे मजेदार-
रवींद्रन ने एक बार कहा था कि वे देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए ऐसा काम करना चाहते हैं जो डिज्नी ने मनोरंजन के लिए किया है। उन्होंने अपने नए लर्निंग ऐप में डिज्नी के सिंबा और अन्ना कैरेक्टर को भी शामिल किया है। रवींद्रन ने कहा था कि ऐप के जरिए बच्चे सीखना शुरू करें उससे पहले सिंबा उन्हें आकर्षित करेगा।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं