Video: पानी के बीच महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में 2000 यात्री फंसे, बचाव कार्य शुरू

0
1547

मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। खबर है कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है। ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे ने इस बात की पुष्टि की है।

ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है।

इस बीच सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने के निर्देश दिए हैं। वहीं सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है। मौके पर एनडीआरएफ की 8 टीमों को रवाना किया गया और राहत एवं बचाव के लिए तीन नावों को भी भेजा गया है।


महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सामने आया जिसमें बताया जा रहा है कि शौचालय से भी पानी आ रहा है। ट्रेन के गेट तक पानी लबालब भरा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में शख्स बता रहा है कि सीटों तक पानी अभी नहीं पहुंचा है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में मुंबई, नासिक, रत्नागिरी, रायगढ़, पालघर, और नासिक में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित है। मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई रेल सेवा को रोक दिया गया है, वहीं कई लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें:
ट्रैफिक पुलिस में काम करता है कारगिल वॉर का असली हीरो, 20 साल बाद मिला डबल प्रमोशन
प्राइवेट सेक्टर में होते हैं महिलाओं के साथ 50 फीसदी अपराध
फ्लाइट में लड़कियों को घूरने में लगा था पति, पत्नी ने लैपटॉप सिर पर दे मारा, ट्रेंड हुआ Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं