तीन तलाक बिल पास, सांसद के बिगड़े बोल-इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट, इसे जन्मों का साथी मत बनाओं

0
663

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर तीखी बहस हुई। इस बहस में हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह है, इसे आप जन्मों का साथ मत बनाइए।

असदुद्दीन ओवैसी कहा कि मैं तीसरी बार इस बिल के खिलाफ खड़ा हुआ हूं और जबतक जिंदगी रहेगी तबतक इस बिल का विरोध करता रहूंगा। ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक को इस सरकार ने अपराध में डाल दिया। ऐसे में फिर महिला का पालन-पोषण कौन करेगा।

हैदराबाद सांसद बोले कि इस्लाम में निकाहनामा है, आप भी एक कंडिशन लगा दीजिए कि अगर कोई तीन तलाक देगा तो उसे महिला को मेहर की रकम का 500 गुना जुर्माना देना होगा। तभी ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है और आप कह रहे हैं कि जन्म-जन्म का साथ है। ऐसा मत कीजिए और हमारी बात को समझिए।

आपको बता दें,लोकसभा से एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया है। कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया जबकि टीएमसी और सरकार की सहयोगी जेडीयू ने सदन से वॉक आउट कर दिया है। यह बिल पिछली लोकसभा से पास हो चुका था लेकिन राज्यसभा से इस बिल को वापस कर दिया गया था।

इसके बाद 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस लोकसभा में सरकार कुछ बदलावों के साथ फिर से बिल को लेकर आई है। अब इस बिल को राज्यसभा से पारित कराने की चुनौती सरकार के सामने हैं जहां एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।

ये भी पढ़ें:
आयुष्मान में फर्जीवाड़े ऐसे कि ‘पुरुषों के गर्भाशय’ निकाले
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम पर लगा 7-8 महिलाओं से ‘अफेयर’ का आरोप, चैट हुई लीक
ये कोई प्रर्दशनकारियों की भीड़ नहीं, शहीद जवान आरिफ पठान की अंतिम विदाई है, देखें Video
BiggBoss 13: सलमान खान के शो में ये सेलेब्स फैलाएंगे पूरे 3 महीने तक रायता

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं