कम शब्दों में पढ़िए देश-विदेश सहित सभी क्षेत्रों की तमाम बड़ी खबरें…

0
438

देश की बड़ी खबरें

सख्त हुआ UAPA बिल, अब व्यक्ति भी आंतकी घोषित हो सकता है
लोकसभा में बुधवार को Unlawful Activities (Prevention) Amendment Act- UAPA संशोधन बिल पास हो गया। इस बिल की मदद से सरकार किसी व्यक्ति को ‘आतंकी’ घोषित कर सकती है। हालांकि राज्य सभा से बिल का पास होना बाकी है। UAPA एक्ट, 1967 के मुताबिक, सरकार किसी संगठन को पहली अनुसूची में शामिल कर आतंकी संगठन घोषित कर सकती है। इस एक्ट का उद्देश्य देश की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ होने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान यह एक्ट लाया गया था। इसमें संशोधन कर एक्ट में चौथी अनुसूची जोड़ी गई है, जिसके तहत व्यक्तियों के नाम भी इसमें शामिल किए जा सकेंगे।

आम्रपाली फर्जीवाड़े में आया महेन्द्र सिंह धोनी का नाम-
महेंद्र सिंह धोनी की छवि वित्तीय घोटाले से दाग-दाग होने जा रही है। खबर है कि आम्रपाली मामले में धोनी का नाम सामने आया है। आम्रपाली के प्रमोटरों ने रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लि. और आम्रपाली माही डेवलपर्स प्रा. लि. के साथ एक फर्जी समझौता किया। धोनी के प्रशंसक उन्हें माही के नाम से भी जानते हैं। रीति में धोनी के पास बहुमत हिस्सेदारी है जबकि उनकी पत्नी साक्षी आम्रपाली माही डेवलपर्स प्रा. लि. की डायरेक्टर हैं। संयोगवश, धोनी अप्रैल 2016 तक आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर थे। फ्लैट के लिए भटक रहे हजारों खरीदारों के विरोध के चलते उन्हें आम्रपाली से अलग होना पड़ा।

मोटर वाहन संशोधन बिल में हुए बदलाव
अब तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है। सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर पहले 100 रुपये जुर्माना देना होता था जिसे अब बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर अब 1000 रु के बजाय 5000 रु जुर्माना होगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना 2000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है। बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर जुर्माना 500 रु से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1000 रु से बढ़ाकर 2000 रु कर दिया गया है। वहीं अगर नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता और गाड़ी के मालिक को दोषी माना जाएगा और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। अगर नाबालिग ड्राइवर की गाड़ी से किसी की मौत हो जाती है तो उसके माता-पिता को सजा होगी। (देश-विदेश संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें)

बिजनेस की बड़ी खबरें

ऑटो सेक्टर की 10 लाख नौकरियां खतरे में
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही मंदी के कारण अब 10 लाख नौकरियां खतरे में आ चुकी है। ऐसे में जहां देश का युवा रोजगार की तलाश में वहीं 10 लाख नौकरियों पर तलवार लटक चुकी है। इस स्थिति से बचने के लिए ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पूरे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए जीएसटी दर में 18 प्रतिशत की एक समान स्तर की कमी की मांग की है। वाहन उद्योग में लंबे समय से चली आ रही मंदी से इस क्षेत्र की नौकरियों पर जोखिम बढ़ गया है। यदि जीएसटी की दर पर सरकार बात मान लेती है तो नौकरियां बचाने में मदद मिल सकती है। (बिजनेस संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें)

करियर खबरें-

यूजीसी से जारी किए फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी (UGC) ने 23 स्वघोषित, फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की एक लिस्‍ट जारी की, जिनमें से सबसे अधिक आठ उत्तर प्रदेश के, दिल्ली में सात हैं. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय मिले हैं। यूजीसी ने कहा, ‘इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री देने का हक नहीं है।

माखनलाल का पूर्व कुलपति भगोड़ा घोषित
भारत के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों में शामिल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय अपने पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला के घोटालों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर है कि भोपाल कोर्ट ने कुठियाला को भगोड़ा घोषित कर दिया है, वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। (करियर संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें)

मनोरंजन की बड़ी खबरें

मॉब लिंचिंग को लेकर 49 हस्तियों ने लिखी चिट्टी 
देश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी चर्चा में है। चिट्ठी में देश के अंदर नस्लीय और जातीय धार्मिक हिंसा पर नाराजगी जताते हुए सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई है। हालांकि चिट्ठी को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। आपको बता दें, इस चिट्टी में श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा आदि बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं। (मनोरंजन की खबरों के क्लिक करें)

ये भी पढ़ें:
Netflix ने लॉन्च किया ऐमजन प्राइम और Hotstar से भी सस्ता प्लान, जानिए क्या है कीमत
6 लोगों ने दलित महिला से किया रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल
अंडे भी करते हैं बातें, खतरा महसूस होते ही एक-दूसरे को अलर्ट करते हैं, जानिए कैसे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं