2000 का नोट देखते ही भाषण देने लगते है पीएम मोदी, आप भी देखिए ये वीडियो

0
680

सोशल मीडिया पर नोटबंदी के बाद से ही लगातार जोक्स और 500-2000 के नोट को लेकर कई तरह की अफवाहें शेयर की जा रही हैं। इसी बीच अब एक ऐसी एप सामने आई है जिसके जरिए 2000 रुपये के नए नोट को स्‍कैन पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण दिखार्इ देता है।

इस एप का नाम ‘मोदी के नोट’ हैं। इसे बेंगलुरु के बारा स्‍कल स्‍टुडियोज ने तैयार किया है और 11 नवंबर को गूगल प्‍ले स्‍टोर पर अपलोड किया गया। अब तक इस ऐप को 5000 के करीब डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को डाउनलोड किए जाने के बाद 2000 या 500 रुपये के नए नोट को स्‍कैन करने पर पीएम मोदी का आठ नवंबर का भाषण शुरू हो जाता है। यह भाषण अंग्रेजी में है।

नोट के किसी भी हिस्‍से को इस ऐप के जरिए स्‍कैन करने पर भाषण शुरू हो जाता है। हालांकि वीडियो तभी तक चलता है जब तक ऐप नोट को स्‍कैन करता रहता है। ऐप को हटाने के बाद वीडियो बंद हो जाता है। साथ ही वीडियो चलाने के लिए एक्टिव इंटरनेट की भी जरुरत नहीं है।इधर, नोटबंदी को 11 दिन हो चुके हैं।

देखें वीडियों-