नेताओं के उड़ा देखा होश, जब नजर आएगा कबाड़ से बना राफेल, देखें ये सनसनीखेज तस्वीरें

0
701

ट्रेडिंग खबर: भारतीय जुगाड़ करना जानते हैं लेकिन ऐसा जुगाड़ करेंगे कि देश का पीएम और सीएम हैरान रह जाए ऐसा ही शायद किसी सोचा हो। लेकिन ऐसा हुआ और इस कारनामे को कर दिखाया लखनऊ के रेलवे के इंजीनियर ने। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंजीनियरों के एक समूह ने लड़ाकू विमान राफेल जेट का मॉडल बना लिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।

लोको वर्कशॉप में प्रदर्शनी के लिए लगे इस लड़ाकू विमान के प्रतिरूप से फाइटर प्लेन की आवाज भी आती है। राफेल का यह प्रदर्शनी मॉडल 8 इंजिनियरों की एक टीम ने बनाया है। आम लोगों के लिए यह आकर्षण का खास केंद्र बना हुआ है। खबर के मुताबिक, रेलवे लोको वर्कशॉप के इंजिनियरों ने डीजल इंजन से निकली पत्तियों के स्क्रैप की मदद से राफेल का 10 फीट लंबा मॉडल बनाया है।

इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर मौजूद इस खास लड़ाकू विमान के चित्रों की मदद ली है। रेलवे लोको वर्कशॉप के प्रबंधक ने विवेक खरे बताया कि उन्होंने राफेल की तस्वीरों को ही स्टडी करके इसे तैयार किया है और इसके डायमेंशन को मैच कराने की कोशिश भी की है।

उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रीय महत्व की कोई चीज बनाना चाहते थे इसलिए हमने यह राफेल बनाया।’ इस राफेल को बनाने के लिए करीब डेढ़ महीने का वक्त लगा। सोशल मीडिया पर इस कबाड़ राफेल को चर्चा जोरों पर। सोशल यूजर्स राहुल गांधी पर राफेल को लेकर निशाना साधते हुए कई फनी कमेंट कर रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं