भारत के पड़ोसी मुल्क में बाढ़ से भीषण तबाही, हालात बेकाबू, 65 लोगों की मौत

0
514

काठमांडू: नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 जख्मी हैं। गुरुवार शाम से लापता 33 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। न्यूज एजेंसी ने सोमवार को ये जानकारी दी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारी बारिश के कारण 22 जिले बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में है। 33,113 लोग प्रभावित हैं।

नेपाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देशभर में कुल 27,830 पुलिस कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रांत 1 की सरकार ने अपने परिजन को खो चुके परिवारों को 2-2 लाख रु. मुआवजा देने का फैसला किया है।

निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले पीड़ितों को 50 हजार रु. दिए जाएंगे। प्रांत 1 के वित्तीय मामलों के मंत्री इंद्र बहादुर अंग्बो ने कहा कि हमने बाढ़ पीड़ितों के लिए तिरपाल, कपड़े और कंबल भेजे हैं। खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। प्रांत 2 सरकार ने मृतकों के परिवारों को 3 लाख रु. देने का फैसला किया है। यहां के वित्तीय मामले और योजना मंत्री बिजय यादव ने कहा कि हम यह पता लगाने में जुटे हैं कि कितने लोग पीड़ित हुए हैं।

वहींमौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक बारिश होने की संभावना है। गृह विभाग के सूत्र के मुताबिक, गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सचिवों और सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित इलाकों में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य तेज करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:
इंग्लैंड को विश्वचैंपियन बनाने के बाद भी इस खिलाड़ी को रहेगा जिंदगीभर अफसोस, जानिए ऐसा क्या हुआ

जानिए क्यों 56 मिनट पहले टाली गई चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग
भारत में 4.5% परिवार सिंगल मदर्स पर निर्भर- रिपोर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं