देश के इन शहरों में घर खरीदना हुआ सबसे महंगा, RBI ने जारी की रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार घर खरीदने के मामले में भुवनेश्वर इन तमाम शहरों में सबसे सस्ता शहर है। बीते दो सालों में ईएमआई और आय का अनुपात (ईटीआई) औसत रूप से समान बना हुआ है

0
398

बिजनेस डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया है कि भारत के किन हिस्सों में घर खरीदना सबसे मंहगा है। जिसमें चार महानगर के नाम सबसे ऊपर है। मुम्बई इसमें पहले स्थान पर है। दूसरे पर चेन्नई और तीसरे पर दिल्ली का नंबर आता है। आरबीआई की त्रैमासिक आवासीय संपत्ति मूल्य सर्वेक्षण के अंतर्गत 13 शहरों को शामिल किया गया। इनमें मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल और भुवनेश्वर शामिल।

आरबीआई के मुताबिक, पिछले चार वर्षों में देश में घर खरीदने में होने वाले खर्च में गिरावट आई है। देशभर के 13 शहरों में घरों की कीमत और वहां के निवासियों की आय का अनुपात (एचपीटीआई) असंतुलित हुआ है। यह मार्च 2015 में 56.1 % था, जो मार्च 2019 में 61.5 % हो गया।

मुम्बई में घरों की कीमत और वहां के निवासियों की आय के अनुपात की बात की जाए तो मार्च 2015 में 64.1 % की तुलना में मार्च 2019 में यह 74.4 % हो गया है। इस हिसाब से आय की तुलना में मकानों की कीमत करीब एक तिहाई हो चुकी है।

चेन्नई में यही अनुपात 58.6 % है जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 58.5 % का है। हालांकि यह ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है। कोलकाता में यही अनुपात 56.5 % है।

रिपोर्ट के अनुसार घर खरीदने के मामले में भुवनेश्वर इन तमाम शहरों में सबसे सस्ता शहर है। बीते दो सालों में ईएमआई और आय का अनुपात (ईटीआई) औसत रूप से समान बना हुआ है। हालांकि भविष्य में घर खरीदना और भी महंगा होगा।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं