INDvWI: धोनी-पंड्या की दमदार जोड़ी ने दिया वेस्टइंडीज को 268 रनों का टारगेट

0
563

खेल डेस्क: वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 268 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 रन विराट कोहली और नाबाद 56 रन एम एस धोनी ने बनाए। वहीं पंड्या ने तेज-तर्रार 38 गेंदों में 46 रन बनाए। के एल राहुल ने 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं वेस्‍ट इंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने एश्‍ले नर्स व एविन लुईस की जगह फाबिएन एलन व सुनील एम्ब्रिस को खिलाया है।

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं और एक मैच उसका बारिश ने कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ रद्द हुआ था। वहीं विंडीज ने 6 में से 4 मैच गंवाए हैं और उसे एक ही मैच में जीत मिली है। वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने का कोई चांस नहीं है, हालांकि फिर भी वो टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी।

आपको बता दें, टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ यहां पिछली बार 1983 में हारी थी। तब उसे 66 रन से शिकस्त मिली थी। आज भारतीय फैंस को ओल्ड ट्रेफर्ड में वेस्टइंडीज और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।