आधे भारत में सूख गयी झीलें, 91 बड़े जलाशयों में पानी सामान्य से कम

0
452

जयपुर: मानसून की देरी ने पानी की समस्या बढ़ा दी है। देश के कई हिस्सों में झीलें सूख गई हैं, भूमिगत जल स्रोत खत्म हो चुका है, लाखों लोग पीने के लिए तरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश औसत से कम होने की वजह से आधे भारत में सूखे जैसे हालात बन गए हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल मौसम विभाग के 84 प्रतिशत उप संभागों (सबडिविजन) में बेहद कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश के 91 बड़े जलाशयों में से 80 प्रतिशत में पानी सामान्य से कम है। यहां तक कि 11 जलाशयों में पानी का भंडारण शून्य प्रतिशत है जो देश में पानी की भीषण कमी को दिखाता है।

देश में बारिश का मौसम एक जून से शुरु होकर 30 सितंबर तक चलता है, लेकिन 22 जून तक मानसून में औसतन 39 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। देश में मौसम विभाग के 36 उपसंभागों में से 25 प्रतिशत ने ‘कम’ वर्षा दर्ज की है, जबकि छह उपसंभागों में ’‘बेहद कम बारिश’ दर्ज की गई है।

ओडिशा और लक्षद्वीप डिविजन में ‘सामान्य’ वर्षा दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर और पूर्वी राजस्थान में ‘ज्यादा’ बारिश दर्ज की गई है जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ‘बहुत ज्यादा बारिश’ दर्ज की गई है।

क्या होगा फसल पर असर-
मध्य और पश्चिमी भारत में मॉनसून की बारिश में धीमी प्रगति की वजह से सोयाबीन, धान, कपास, मक्का जैसे खरीफ फसलों की बुआई में कम से कम दो हफ्तों की देरी हो गई है। इसकी वजह से अंतत: पैदावार में कमी आ सकती है।जानकारों के मुताबिक प्री-मॉनसून की बारिश कम होने और मॉनसून देर से आने की वजह से इन राज्यों में सूखे के हालात बने हैं। देश के करीब 51 फीसदी हिस्सों में अभी तक औसत से कम बारिश हुई है।

कहां गिरा जलस्तर
देश के 91 राष्ट्रीय निगरानी वाले बेसिन और जलाशयो में पानी का स्तर पिछले साल के मुकाबले अभी कम है। ये जलाशय कृषि, बिजली उत्पादन, पेयजल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। तेलंगाना के जलाशयों में सामान्य से 36 फीसदी कम, आंध्र प्रदेश के जलाशयों में 83 फीसदी कम, कर्नाटक में 23 फीसदी कम, तमिलनाडु में 43 फीसदी कम और केरल में 38 फीसदी कम जल भंडार है। सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु का शहर चेन्नई है। असल में तमिलनाडु के तीन जलाशयों पूंदी, चोलावरम और चेम्बारम्बकम से पानी गायब हो चुका है।

हालांकि स्थिति में थोड़ा सुधार दिख रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और विदर्भ के अधिकतर हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा है.

 ये भी पढ़ें:
भीड़ ने मुस्लिम युवक को 18 घंटे तक पीटा, लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, Video
हजारों भक्त सुन्न रह गए 90 सेकंड का लाइव प्रसारण देखकर, देखें video
इस कप्तान ने दी बांग्लादेश को खुली चेतावनी- हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे, Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं