INDvAUS: शिखर धवन ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य

0
425

खेल डेस्क: केनिंगटन ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लेते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए। धोनी ने 14 गेंदों में धमाकेदार 27 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 70 गेंदों में 57 रन, धवन ने 109 गेंदों में 117 रन, हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। उनके अलावा कोहली ने 77 गेंद पर 82 रन और केएल राहुल ने नाबाद 11 रन बनाए। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा है।

धवन का क्रिकेट रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में लगा धवन का ये शतक उन्हें आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने एक्टिव क्रिकेटर बन गए। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली शीर्ष पर हैं।

दोनों 7-7 शतक लगा चुके हैं। धवन 6 शतक के साथ रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सचिन, गांगुली, पोंटिंग और संगकारा चारों ही संन्यास ले चुके हैं।  धवन ने वनडे में 17वीं और वर्ल्ड कप में तीसरी बार शतक लगाया है। इस वर्ल्ड कप में यह उनका पहला शतक है। धवन के शतक के साथ भारत के वर्ल्ड कप में 27 शतक हो गए है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया 26 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं