WhatsApp ला रहा है नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

6323
36058

गैजेट डेस्क: WhatsApp पर एक नए तरीके का नोटिफिकेशन लाने की तैयारी चल रही है। इसकी खबर खुद WABetainfo ने दी है। WABetainfo ने लिखा है, iOS के लिए दिए जाने वाले WhatsApp Beta 2.19.50.21 में पहले से ही ये फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत नोटिफिकेशन सेंटर से ही आप एनिमेटेड स्टिकर्स देख सकते हैं. यानी एनिमेटेड स्टिकर्स को देखने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस फीचर के साथ WhatsApp का पब्लिक बीटा जारी किया जाएगा। बीच में खबर आई थी कि वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले वॉट्सऐप स्टिकर्स की टेस्टिंग शुरू करके इसे बंद कर दिया था लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है। पहले एनिमेटेड स्टिकर्स का ये फीचर iOS के लिए दिया जाएगा, फिर इसके बाद कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स को भी दे सकती है।

ये भी पढ़ें: पेटीएम की सैमसंग सुपर सेल में मिल रहा है इन 5 स्मार्टफोन्स पर 14000 रूपये का कैशबैक, जानें ऑफर

आपको बता दें, WhatsApp काफी समय से अपने फीचर्स में काफी बदलाव कर रहा है। जिसमें से WhatsApp Dark मोड फीचर भी काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में ये खबर आई है कि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी बंद कर दी है और अब नहीं आएगा। लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक, Android Q में डार्क मोड आ चुका है, इसलिए WhatsApp भी एंड्रॉयड के लिए ये फीचर जारी कर देगी।

ये भी पढ़ें:
TIME के कवर पर PM मोदी को बताया-‘भारत को प्रमुख रूप से बांटने वाला’, पढ़ें क्या-क्या लिखा BJP के खिलाफ
2 महीने बाद खुलासा, बालाकोट एयर स्ट्राइक में 170 आतंकी मारे गए थे, पत्रकार का दावा
‘कॉकरोच चैलेंज’ इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल, लड़के-लड़कियां यूं ले रहे हैं चैलेंज में हिस्सा, देखें तस्वीरें
BSF में निकली 1072 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here