1 हजार रुपए में प्री-बुक करें OnePlus 7 प्रो, मुफ्त मिलेगा 6 महीने तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट, जानिए क्या है ऑफर

4053
19583

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी अपने नए स्मार्टफोन वन प्लस 7 और वन प्लस 7 प्रो को भारतीय बाजार में 14 मई को लॉन्च करने वाली है। शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा की उन ग्राहकों के लिए जो इस फोन को खरीदना चाहते हैं। उनके लिए कंपनी मात्र 1 हजार रूपये में प्री बुकिंग कर रही है। प्री बुकिंग की सुविधा ग्राहकों को अमेजन पर मिलेगी।

ये ही नहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की और से 15 हजार रुपए कीमत की स्क्रीन रिप्लेसमेंट मुफ्त में दी जाएगी जिसकी वैधता 6 महीने तक रहेगी। ग्राहक इसे वन प्लस स्टोर, क्रोमा और रिलायंस स्टोर से भी खरीद सकेंगे जहां इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से शुरू होगी।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही दोनों स्मार्टफोन वन प्लस 7 और वन प्लस 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गई थे। हालांकि कंपनी ने लीक होने के बाद ये पुष्ठि नहीं कि ये जानकारी सही है या गलत।

अगर आप भी फोन वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो की प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें…

यह है लीक स्पेसिफिकेशन

मॉडल वनप्लस 7 वनप्लस 7 प्रो
ओएस एंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएस एंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएस
डिस्प्ले 6.2 इंच, AMOLED, 60 Hz,फुल एचडी+ 6.64 इंच, AMOLED, 90 Hz,फुल एचडी+
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB 10GB
रियर कैमरा 1 48 MP 48 MP
रियर कैमरा 2 टेलीफोटो टेलीफोटो
रियर कैमरा 3 अल्ट्रा वाइड एंगल
फ्रंट कैमरा नॉच में पॉप कैमरा
बैटरी 4,150 mAh 4,000 mAh
चार्जिंग 30W चार्जर, यूएसबी-सी 30W चार्जर, यूएसबी-सी
फिंगरप्रिंट स्कैनर अंडर-डिस्प्ले अंडर-डिस्प्ले
डायमेंशन 157.7 x 74.8 x 8.1एमएम 162.6 x 76 x 8.8एमएम

 

8 मई से पहले लें गिफ्ट कार्ड
कंपनी का कहना है कि वे ग्राहक जो वन प्लस 7 प्रो लॉन्च होने के बाद इसे खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते वे इसे अमेजन डॉट इन पर जाकर बुक कर सकते हैं। हालांकि इसे बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले ग्राहक को एक हजार रुपए का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा, जिसे सिर्फ 3 से 8 मई के बीच ही खरीदा जा सकता है। जिसके बाद आप फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए पात्र हो जाएंगे। ग्राहक को पहली सेल शुरू होने के 60 घंटों के भीतर अपने फोन को बुक करना होगा।

ये भी पढ़ें:
वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे: भारत में 30 सालों में 80 से ज्यादा पत्रकारों की हत्या, कब होगा इंसाफ
Cyclone Fani Updates: खतरनाक तूफान कमजोर पड़ा, गिरे कई पेड़ और खंभे, Video
अली एलिएव टूर्नामेंट में बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण
23 साल तक दुनिया को धोखा देते रहे आफरीदी, हुआ सबसे बड़ा खुलासा

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here