1 मई से बदल गए रेलवे-बैंक और हवाई यात्रा के नियम, SBI के नए नियम जानना बेहद जरूरी

5127
25299

बैंकिंग, रेलवे और एयरलाइन सेक्‍टर में आज यानी 1 मई 2019 से कई बड़े बदलाव हुए हैं। बैंक और रेलवे करोड़ो लोगों की लाइफलाइन जैसी है। इसलिए इन दो सेक्टर के बारें आज से क्या-क्या और क्यों बदलाव किए वो आपको जानना जरूरी है।

SBI बैंक
भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक की जमा रखने वाले बचत खाता धारकों को बुधवार यानी आज से 0.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा। दरअसल, स्टेट बैंक ने अपनी ब्याज दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ने का ऐलान किया था। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक 1 लाख रुपये से अधिक राशि की जमा वाले बचत खातों पर ब्याज दर रिजर्व बैंक की रेपो दर से 2.75 फीसदी नीचे होगी। रिजर्व बैंक की रेपो दर इस समय 6 प्रतिशत पर है। इस लिहाज से 1 लाख रुपये से अधिक जमा वाले बचत खातों पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज देय होगा। हालांकि, स्टेट बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये से कम जमा राशि रखने वाले खाता धारकों को पहले की तरह 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

रेल यात्रियों के लिए क्‍या बदल गया  
रेलवे में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को 1 मई से एक खास सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है। कहने का मतलब ये है कि, ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक कराते समय आपने जिस बोर्डिंग स्टेशन को चुना है, लेकिन बाद में इस स्टेशन को बदलवाना चाहते हैं, तो अब यह काम आसानी से हो जाएगा। हालांकि यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की स्थिति में टिकट कैंसिलेशन पर उसे पैसा रिफंड नहीं दिया जाएगा।

हवाई सफर के लिए क्‍या बदल गया 
अगर आप सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया से हवाई सफर करते हैं तो 1 मई यानी आज से टिकट रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। नए नियमों के मुताबिक एयर इंडिया से टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें:
चक्रवात फानी हो सकता है खतरनाक, उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी, जानिए किन राज्यों पर है खतरा
कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन तो बनिए Amazon Summer Sale का हिस्सा, जानें क्या खास
Hook Up Song: रोमांस से भरपूर लेकिन क्या आपको पसंद आएगा ये गाना, देखें Video
11 साल पुराने मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी
किसे ज़्यादा चंदा दे रहे हैं औद्योगिक घराने, टाटा का चंदा 25 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ हुआ

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here