प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोवा में दिए गए भाषण की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पीएम अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैंने घर-परिवार, सबकुछ देश के लिए छोड़ दिया।’ मोदी ने जनता से 30 दिसंबर तक का वक्त मांगते हुए कहा कि ‘उसके बाद देश उन्हें जो सजा देगा उन्हें मंजूर होगी।’ अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
गोवा में पीएम ने कहा कि ‘भारत के लोग अब चैन से सो रहे हैं, लेकिन कुछ ही नीदें हराम हैं।’ उन्होंने 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा,”यह भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन कुछ लोग अपनी दुनिया में खोए हुए हैं। लोगों ने एक ऐसी सरकार चुनी है और वे इससे काफी कुछ चाहते हैं। 2014 में कई लोगों ने देश को भ्रष्टाचार से आजादी दिलाने के लिए वोट दिया था। अगर आपने मुझसे काले धन की बुराई को दूर करने के लिए कहा है तो मैं ऐसा कैसे नहीं करता। ये काम पहले वाली सरकार टालती रही।”
मोदी ने जापान दौरे पर रविवार को भी 500-1000 के मुद्दे को छेड़ा था। जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच अपने 26 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ 31 दिसंबर के बाद भी कार्रवाई करने का संदेश दिया।
पीएम के भाषण के वक्त ट्विटर पर ज्यादातर ट्वीट्स उन्हें लेकर ही किए गए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। मगर उनके ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ही घेर लिया। देखिए, ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन:
Modi laughs as poor cry pic.twitter.com/xuN587GN27
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 13, 2016