गैजेट्स डेस्क: स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। भारत में Nokia 7.1 स्मार्टफोन की कीमत घटकर अब 17,999 रूपये कर दी गई यानी कंपनी ने सीधे 2000 रूपये की कटौती की है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। जिसमं ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील।
फोन को खरीदने से पहले आपको बता दें, Nokia 7.1 में आपके लिए क्या कुछ खास है। इस स्मार्टफोन 5.84 इंच की फुल एचडी पल्स डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 636 प्रॉसेसर दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें: OMG सेल में मिल रही है, इन स्मार्टफोन्स पर 8 हजार रूपये तक की छूट, यहां से खरीदें
Nokia 7.1 में 3,060mAh की बैटरी दी गई है। इसमें यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में बैटरी को 50 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। Nokia 7.1 में Android 9 Pie दिया गया है और यह Android One बेस्ड है।
Nokia 7.1 के कैमरे में Zeiss ऑप्टिक्स यूज किए गए हैं। रियर पैनल पर दो कैमरे हैं 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्स के हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है। गौरतलब है कि यह एचएमडी ग्लोबल का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसमें PureDisplay स्क्रीन दी गई है। दावा किया जाता है कि यह HDR10 सिनैमैटिक क्वॉलिटी एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करता है। अब अगर आप एक बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो Nokia 7.1 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी विराट बिग्रेड में शामिल
BJP विधायक ने पाकिस्तानी सेना का गीत किया कॉपी, पाक ने यूं कि भारत की निंदा, देखें Video
राहुल गांधी की फिसली जुबान, सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं