Video: मेरे फैसले से परेशान है देश लेकिन 50 दिन का वक्त दीजिए, भावुक हुए पीएम मोदी

0
1164

पणजी:  काले धन पर रोक लगाने के लिए बड़े नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए उनके दिमाग में ‘कई परियोजनाएं’ हैं और वह नतीजे भुगतने को तैयार हैं। 500 और 1000 के नोट के बाजार से वापस लिए जाने से लोगों को हो रही दिक्कतों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 50 दिन का वक्त मांगा है।

पीएम ने कहा है कि लोगों को दिक्कत होगी लेकिन उसके बाद वे उन्हें उनके सपनों का भारत देंगे। मोदी ने कहा कि सरकार का कालेधन के खिलाफ यह पहला वार है। अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। पीएम ने अगले चरण में बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मोदी के मुताबिक, जिनके पास भी बेनामी संपत्ति है, हम उसपर हमला बोलने वाले हैं।

 #WATCH: PM Modi breaks down, says “I was not born to sit on a chair of high office. Whatever I had, my family, my home-I left it for nation” pic.twitter.com/7I5meQz1tZ

भावुक हुए पीएम
गोवा में कई प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत करते हुए मोदी कई बार विपक्षी राजनीतिक दलों पर हमलावर हुए तो एक मौका ऐसा भी आया कि वे भावुक हो गए। भरे हुए गले से मोदी ने कहा, ‘मेरे देशवासियों, मैंने घर, परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है। मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ।’ नोट बदलने के लिए लोगों को हो रही परेशानी पर मोदी ने कहा कि उन्हें बस 30 दिसंबर तक का वक्त चाहिए। मोदी के मुताबिक, ‘एक बार सफाई हो जाती है तो छोटा मोटा मच्छर भी नहीं आता।’

विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला-

मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी और कांग्रेस पर बिना नाम लिए तीखा हमला कहा। कहा कि 2जी और कोयला घोटाले वाले लाइन में लगे हैं। कुछ लोगों को आज 4000 के नोट बदलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। मोदी ने आगे कहा, ‘जिनको पॉलिटिक्स करनी हो करें। जिनका लुट चुका है, वे रोते हुए आरोप लगाते हैं। लेकिन मेरे ऑनेस्ट देशवासी सिर्फ 50 दिन का साथ चाहिए।’ मोदी ने राजनीतिक दलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कालेधन के खिलाफ इस मुहिम पर पार्टियों को बोलने की हिम्मत नहीं हो रही। पार्टियों के लोग हंसकर सिर्फ इतना कह पा रहे हैं कि मोदी ने अच्छा किया।

यहां सुनें पूरा भाषण-